बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में शनिवार को 22 नये कोरोना मरीज मिले, आंकड़ा 1009 पहुंचा

मसौढ़ी में शनिवार को 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1009 हो चुका है. वहीं करीब 500 लोग स्वस्थ हुए हैं.

मसौढ़ी में कोरोना संक्रमण
मसौढ़ी में कोरोना संक्रमण

By

Published : May 15, 2021, 8:06 PM IST

पटना: मसौढ़ी अनुमंडल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शनिवार को 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल आंकड़ा 1009 हो चुका है. वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 500 के करीब है. लगातार विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. जहां सैकडों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

ये भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पटना पुलिस का 'रोको-टोको अभियान' जारी

सभी प्रखंड में मिले संक्रमित मरीज
शहर के बाद अब गांव में स्थिति कुछ भयावह दिखने लगी है. गांव- गांव से नये संक्रमित मरीजों की संख्या में दोगुनी रफ़्तार हो गई है. ऐसे में शनिवार के दिन 22 नए मरीजों की पहचान हुई है. मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न गांव के मरीज हैं. संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा अब 1009 हो चुका है. वहीं स्वस्थ होने की संख्या तकरीबन 500 हो चुकी हैं. वहीं अनुमंडल के सभी प्रखंडों में लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें :अश्विनी चौबे एंबुलेंस मामले पर CPIM ने कसा तंज, कहा- जनता के साथ क्रूर मजाक

शनिवार को हुए कोविड जांच की प्रखंड स्तरीय रिपोर्ट :-

मसौढ़ी प्रखंड:-
आरटीपीसीआर:-41
एंटिजेन:-41
टीकाकरण:-140
पॉजीटिव:-01

धनरूआ प्रखंड:-
आरटीपीसीआर:-80
एंटिजेन:-80
टीकाकरण:-139
पॉजीटिव:-17

पुनपुन प्रखंड:-
आरटीपीसीआर:-46
एंटिजेन:-62
टीकाकरण:-150
पॉजीटिव:-0

अनुमंडलीय अस्पताल:-
आरटीपीसीआर:-51
एंटिजेन:-29
टीकाकरण:-150
पॉजीटिव:-04

ABOUT THE AUTHOR

...view details