पटना:नीतीश सरकार ने देर रात 22 आईएएस अफसरों का तबादला किया है. बिहार सरकार ने एक साथ 12 जिलों के डीएम को इधर-उधर किया है. वहीं, तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. पटना नगर आयुक्त से लेकर बुडको के एमडी का तबादला किया गया.
बड़ी खबर: बिहार में 22 IAS अधिकारियों का तबादला - 22 ias officers transferred in bihar
बिहार के कई जिलों में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. प्रदेशभर के 22 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है.
बिहार
कुल 22 आईएएस अधिकारियों का तबादला
- कुंदन कुमार-बेतिया डीएम
- कंवल तनुज-कटिहार डीएम
- चन्द्र शेखर घोष-खगड़िया डीएम
- अमन समीर-बक्सर डीएम
- प्रशांत कुमार सी एच-अररिया डीएम
- शीर्षत कपिल-मोतिहारी डीएम
- हिमांशु शर्मा-पटना नगर आयुक्त
- आदित्य प्रकाश-किशनगंज डीएम
- यशपाल मीणा-नवादा डीएम
- अमित कुमार पांडेय-सीवान डीएम
- सौरभ जोरवाल-औरंगाबाद डीएम
- दिओर नीलेश-मधुबनी डीएम
- कौशल कुमार-सहरसा डीएम
- खान प्रधान सचिव हरजोत कौर को राज्य महिला निगम एमडी का अतिरिक्त प्रभार
- एन विजय लक्ष्मी -गन्ना उद्योग प्रधान सचिव
- एन सरवन कुमार को पशुपालन का अतिरिक्त प्रभार
- पंकज पाल को एसएफसी के एमडी का अतिरिक्त प्रभार
- पूनम कुमारी-कृषि विशेष सचिव
- राहुल रंजन महिवाल-ग्रामीण विकास विशेष सचिव
- अनिरुद्ध कुमार-गृह विशेष सचिव
- धर्मेंद्र सिंह-मत्स्य निदेशक
- बैद्यनाथ यादव-स्वास्थ्य अपर सचिव
- रमन कुमार -बुडको एमडी को आवास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार भी मिला
- अनिमेष कुमार पाराशर-कला संस्कृति विभाग के अवर सचिव बनाए गए और संस्कृति का निदेशालय का मिला अतिरिक्त प्रभार
- शैलजा शर्मा-पथ निर्माण विभाग, संयुक्त सचिव
- रंजीता-श्रम आयुक्त के साथ कौशल विकास मिशन का अतरिक्त प्रभार दिया गया.