बिहार

bihar

ETV Bharat / state

24 घंटे में मिला कोरोना वायरस के 2187 नए मरीज, एक डॉक्टर समेत 22 की मौत - bihar corona update

स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि पिछले 24 घंटे में एक डॉक्टर आनंद शंकर समेत कुल 22 की मृत्यु हुई है. वहीं, विभाग के अनुसार पटना से एक दिन में 253 पॉजिटिव मिले हैं. पटना के अलावा औरंगाबाद से 113, भागलपुर 177, मधुबनी से 127 पॉजिटिव मिले. पटना में अब तक 16621 पॉजिटिव मिल चुके हैं.

corona virus
corona virus

By

Published : Aug 17, 2020, 2:52 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित 2187 नए मामले मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 67212 टेस्ट में यह नए पॉजिटिव मिले हैं. 24 घंटे में डॉक्टर आनंद शंकर (आर्थोपेडिशियन) समेत 22 लोगों की जान संक्रमण की वजह से गई है. डॉ. आनंद शंकर का एम्स में इलाज चल रहा था.

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को अपने ट्वीटर हैंडल पर जारी विज्ञप्ति में बताया कि 2187 नए संक्रमित मिलने के बाद में संक्रमण के कुल मामले 1,04,093 हो गए हैं. इधर एक दिन में 3891 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की. जिसके बाद अब तक स्वस्थ मरीजों की संख्या 72566 हो गई है. पिछले पांच महीने के दौरान राज्य में कुल 16,79,462 टेस्ट किए गए है. राज्य में रिकवरी रेट 69.71 है.

101 लोगों की संक्रमण से हो चुकी है मौत
विभाग के अनुसार पटना से एक दिन में 253 पॉजिटिव मिले हैं. पटना के अलावा औरंगाबाद से 113, भागलपुर 177, मधुबनी से 127 पॉजिटिव मिले. पटना में अब तक 16621 पॉजिटिव मिल चुके हैं, जबकि 12798 लोग इस बीमारी को पराजित कर चुके हैं और 101 लोगों की यह संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. पटना में अभी एक्टिव केस करीब 3722 हैं.

'डॉ. आनंद शंकर की कोरोना से मौत'
स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि पिछले 24 घंटे में एक डॉक्टर आनंद शंकर समेत कुल 22 की मृत्यु हुई है. आनंद शंकर छपरा में पदस्थापित थे. पिछले दिनों वे छपरा में ही संक्रमित हो गए थे. स्थिति गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए एम्स पटना में भर्ती किया गया था. जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली. बिहार में अब तक 20 डॉक्टरों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में डॉ. आनंद शंकर समेत पटना में पांच, गया में चार, पू.चंपारण और रोहतास में दो-दो जबकि भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, मुंगेर, नवादा, सिवान और पश्चिम चंपारण में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details