बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2019 रहा पटना जंक्शन के लिए बदलाव का साल, यात्री सुविधाओं के साथ-साथ हुआ सौंदर्यीकरण - पटना जंक्शन पर 100 मीटर ऊंचा तिरंगा

पटना जंक्शन पर 6 एस्केलेटर का इंस्टॉलेशन हुआ. जिससे बुजुर्ग यात्रियों को प्लेटफॉर्म पार करने में काफी सुविधा हो रही है.

पटना जंक्शन
पटना जंक्शन

By

Published : Dec 31, 2019, 7:04 AM IST

पटना: साल 2019 पटना जंक्शन के लिए व्यापक बदलाव का वर्ष रहा. इस साल पटना जंक्शन के इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ यात्री सुविधाओं में काफी बेहतरी देखने को मिली. साफ-सफाई से लेकर सौंदर्यीकरण का भी काम किया गया. रेल प्रशासन और राज्य सरकार की मदद से इन दिनों पटना जंक्शन की कायापलट हो चुकी है.

जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि साल 2019 में पटना जंक्शन के बाहरी ढांचे में बहुत बदलाव किए गए हैं. जिस कारण पटना जंक्शन का जो दृश्य था, वह पूरी तरह बदल चुका है. स्टेशन की बाहरी दीवारों पर बिहार की कला, शिक्षा और पर्यटन स्थलों से जुड़े चित्र उकेरे गए हैं.

जंक्शन पर की गई सजावट

जंक्शन पर हुए आमूलचूल परिवर्तन की कार्य सूची:-

  • जंक्शन के उत्तरी छोर पर पार्किंग और लाइटनिंग का विशेष कार्य किया गया. बिहार की संस्कृति और इतिहास को उकेरा गया.
  • रात होते ही बिहार रंग-बिरंगी रोशनी में पटना जंक्शन बेहद ही खूबसूरत दिखाई पड़ता है.
  • इस साल पटना जंक्शन पर 100 मीटर ऊंचा तिरंगा लगाया गया, जो पटना जंक्शन की सुंदरता में चार चांद लगाता है.
  • जंक्शन पर 6 एस्केलेटर का इंस्टॉलेशन हुआ. जिससे बुजुर्ग यात्रियों को प्लेटफॉर्म पार करने में काफी सुविधा हो रही है.
  • जंक्शन के उत्तरी छोर पर करबिगहिया की ओर 1 फुट ओवरब्रिज का एक्सटेंशन हुआ.
  • 2 नए एसी वेटिंग हॉल का शुभारंभ हुआ. इसकी खासियत यह है कि यह दोनों एसी वेटिंग हॉल सभी प्रकार के रेलवे टिकट धारकों के लिए है.
    जंक्शन पर बना एसी वेटिंग हॉल
  • जंक्शन पर बना भारत का सबसे बड़ा एसी वेटिंग हॉल, जिसमें 550 लोगों के एक साथ की बैठने की क्षमता है. ये हॉल सोलर एनर्जी से संचालित होता है.
  • पटना जंक्शन के पास बने महावीर मंदिर की ओर इस साल आईआरसीटीसी का फूड कोर्ट खुला.
  • यात्रियों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए पटना जंक्शन पर इसी साल नया गेट खुला. इस जगह पर पहले दूध मार्केट हुआ करता था.
  • पूरे पटना जंक्शन एरिया पर विशेष प्रकार की लाइटनिंग की गई है.
  • जंक्शन के उत्तरी और दक्षिणी छोर दोनों ओर गोल चक्कर बनाए गए हैं. इससे जाम नहीं लगता है और आवागमन सामान्य बना रहता है.
    लगाए गए सोलर पैनल
  • जंक्शन एरिया में दिव्यांगों के लिए 5 शौचालय का निर्माण कराया गया. अब परिसर में कुल 6 शौचालय उपलब्ध हैं.
  • पटना जंक्शन पर सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन किया गया है. प्लेटफॉर्म पर चाय के लिए कुल्हड़ की शुरुआत हुई.
  • यात्रियों की सहूलियत के लिए पटना जंक्शन पर कुल 5 हाई वॉल्यूम एंड लो स्पीड फैन का इंस्टॉलेशन हुआ. जिनमें प्लेटफार्म 1 पर तीन और प्लेटफॉर्म 10 पर दो फैन लगाए गए.
  • सौंदर्यीकरण की दिशा में प्लेटफॉर्म 1 और 10 पर ग्रेनाइट का काम हुआ.
    देखें पूरी रिपोर्ट
  • जंक्शन की सीढ़ियों को स्वच्छता के संदेश से रंगा गया और खूबसूरत आकृतियां बनाई गई. इसके साथ ही मधुबनी पेंटिंग से डेकोरेशन किया गया है.

720 स्टेशनों में पटना छठे नबंर पर
बता दें कि क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं की दृष्टिकोण से पूरे देश के 720 रेलवे स्टेशनों में पटना जंक्शन को छठा स्थान दिया है, जो कि बिहार और बिहारवासियों के लिए काफी गर्व की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details