पटना:बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Budget session of Bihar Legislature) आज से शुरू हो रहा है. बजट सत्र में कुल 22 (Economic Survey 2021-22) बैठकें होंगी. आज दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 पेश होगा. उसके पहले राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. वहीं विधान परिषद का ये 200वां सत्र होगा, जो आज से शुरू हो रहा है.
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेंगे वित्त मंत्री
बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही अलग-अलग शुरू होगी. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति के प्रारंभिक संबोधन के बाद राज्यपाल के अभिभाषण की प्रति सदन में रखी जाएगी, विधान परिषद के दूसरे सत्र के लिए अध्ययन सदस्यों की तालिका की घोषणा होगी. बिहार विधान परिषद का यह 200वां सत्र है, जिसमें आज वित्तीय वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा. बजट सत्र 31 मार्च तक चलेगा.
ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक, बजट सत्र को लेकर चर्चा
वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट 28 फरवरी को पेश होगा. बजट पेश होने के बाद राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद विवाद शुरू होगा. 2 मार्च को तीसरी बैठक के दिन विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद के बाद सरकार अपना उत्तर देगी. 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय पर सामान्य विमर्श होगा. 3 मार्च को ही 2021-22 का तृतीय अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा.