पटना: बिहार विधान परिषद का 200वां सत्र (200th Session of Bihar Legislative Council) शुरू है. यह बिहार विधानमंडल का बजट सत्र भी है. इस लिहाज से यह खास है. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह (Executive Chairman of Legislative Council Awadhesh Narayan Singh) ने कहा कि हमारे लिए गर्व का विषय है कि विधान परिषद का यह 200वां सत्र है. उन्होंने यह भी कहा कि इस सत्र में विपक्ष और पक्ष के सभी सदस्यों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि यह पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा. वेल में आकर कोई भी सदस्य इस बार विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे.
यह भी पढ़ें- NDA विधानमंडल दल की बैठक शुरू, विपक्ष के सवालों के जवाब के लिए बनेगी रणनीति
बजट सत्र के पहले दिन विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि हमारे लिए बहुत खुशी और उत्साह का विषय है कि विधान परिषद का यह 200वां सत्र है. हम सब काफी उत्साहित हैं. सभी सदस्यों ने इस बात का आश्वासन दिया है कि इस सत्र में विपक्ष का कोई भी सदस्य वेल में आकर विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे. इसे ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.