पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Scheme Samman Nidhi Yojana) योजना के तहत किसानों के लिए 9वीं किस्त जारी की. इसके तहत 9 करोड़ 75 लाख से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19 हजार 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि ट्रांसफर की गई है. वहीं बिहार के भी 78 लाख 76 हजार किसानों के खाते में 2000 रुपये भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें: 'आपने पैसा दिया.. लेकिन प्रबंधक लूट रहा है.. कुछ कीजिए..' CM बोले- शिक्षा मंत्री को फोन लगाओ
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक 9वीं किस्त के तहत 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि ट्रांसफर की गई है. इस योजना के जरिए अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसान परिवारों को भेजी जा चुकी है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों की सीधे तौर पर आर्थिक मदद करना है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट का आधार नंबर से लिंक होना जरूरी होता है.
इसके तहत पहली किस्त फरवरी 2019 में जारी की गई थी. दूसरी किस्त 2 अप्रैल 2019 को, तीसरी किस्त उसी साल अगस्त में जारी की गई थी. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त जनवरी 2020 में, पांचवीं किस्त 1 अप्रैल 2020 में जारी की गई थी. जबकि छठी किस्त 1 अगस्त 2020 में और सातवीं किस्त दिसंबर 2020 में जारी की गई थी. वहीं आठवीं किस्त 14 मई 2021 को जारी की गई थी.