बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी JDU, 2 हजार कार्यकर्ताओं की होगी ट्रेनिंग - पटना

लोकसभा चुनाव में राज्य में जदयू ने शानदार उपलब्धि हासिल की है. अब पार्टी की ओर से एक कोशिश हो रही है कि दूसरे राज्यों में भी जाकर अपने संगठन को मजबूत करें. पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी 30 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित की गई है.

delhi assembly election

By

Published : Oct 22, 2019, 9:03 PM IST

पटना:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने कमर कसना शुरू कर दिया है. दिल्ली के बदरपुर में बुधवार को 2000 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करेंगे. वहीं, प्रशिक्षण कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

बताते चलें कि 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा. जिसके बाद दिल्ली और झारखंड में चुनाव की घोषणा हो सकती है. दिल्ली में पहले भी जदयू कई सीटों पर चुनाव लड़ चुकी है और इस बार भी पार्टी की ओर से पूरी तैयारी है. पिछली बार के चुनाव में जदयू को कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी. लेकिन इस बार नीतीश कुमार बिहार के लोगों के बल पर दिल्ली में पार्टी का खाता खोलने की तैयारी में लगे हैं.

जेडीयू कार्यालय

'कार्यकर्ताओं को किया जाएगा प्रशिक्षित'
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि दिल्ली चुनाव को लेकर 2000 कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. हम लोग भी प्रशिक्षण देने जाएंगे. यह केवल प्रशिक्षण कार्यक्रम है. कितने सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी? किसके साथ समझौता होगा? उसके लिये अलग-अलग कमेटी है. वह सब कुछ कमेटी तय करेगा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी JDU

'पार्टी विस्तार का है हक'
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इस मामले पर कहा कि सभी पार्टी को अपने संगठन विस्तार का हक है. इसलिए अगर दिल्ली में पार्टी चुनाव लड़ती है इसमें कुछ भी गलत नहीं है. यह हमारा हक है कि हम अपने पार्टी का विस्तार करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details