पटना: जिले के स्वास्थ्य केंद्र एएनएम की कमी का दंश झेल रहे हैं. इस पर स्वास्थ्य विभाग ने केंद्रों का संज्ञान लिया. संज्ञान लेने के क्रम में विभाग ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर तकरीबन 200 एएनएम की पदस्थापना का निर्देश जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है. नियुक्ति हो जाने के बाद 23 सितंबर तक सभी स्वास्थ्य उप-केंद्रों पर एएनएम की तैनाती हर हाल में कर दी जाएगी.
पटना: स्वास्थ्य केंद्रों में 200 ANM की होगी भर्ती, 13 सितंबर तक करें आवेदन
स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनआरएचएम के तहत चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड लेखापाल और प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक के रिक्त पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके है. ऐसे में आवेदन की तिथि 13 सितंबर तक दी गई है.
23 सितंबर तक काम पूरा करने को है लक्ष्य
राजधानी में 200 एएनएम की नियुक्ति होना तय है. जिसकी पदस्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सिविल सर्जन कार्यालय के मुताबिक मुख्यालय के निर्देश के बाद इस पर काम करना शुरू कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने 23 सितंबर से पहले इस काम को पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा है.
रिक्त पदों के लिए कर सकते है आवेदन
एनआरएचएम के तहत चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड लेखापाल और प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक के रिक्त पदों के लिए फॉर्मल मेधा सूची प्रकाशित कर दी गई है. जिस पर 13 सितंबर की शाम 4:00 बजे तक आवेदन जमा करना है. आवेदन जिला स्वास्थ्य विभाग में जमा होगा. फिर 14 सितंबर को अनुभव प्रमाण पत्र की मूल कॉपी सुबह 11:00 बजे से हिंदी विभाग में जमा करना है. अभिलेखों का यदि मूल प्रमाण पत्र नहीं मिला तो उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.