बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नए साल के स्वागत की तैयारी, पटना महावीर मंदिर में बनेंगे 20 हजार किलो नैवेद्यम लड्डू

Patna Mahavir Temple: पटना के महावीर मंदिर में नए साल के स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है. 1 जनवरी को सोमवार और 2 जनवरी को मंगलवार पड़ने के कारण मंदिर में भारी भीड़ होने की संभावना है. ऐसे में तिरुपति के 70 से अधिक कारीगरों को बुलाया गया है जो 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार करेंगे.प्रसाद को चढ़ाने के लिए अयोध्या से 6 पुजारियों को बुलाया गया है.

महावीर मंदिर पटना
महावीर मंदिर पटना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 6:23 PM IST

पटना: नए साल के आगमन में बस कुछ ही दिन रह गए हैं. नए साल की शुरुआत भक्त पटना स्थित महावीर मंदिर पहुंचकर बजरंगबली के दर्शन करके करते हैं. ऐसे में लाखों की संख्या में भक्त फर्स्ट जनवरी को सुबह से ही लाइन में लग कर दर्शन करते हैं. भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए महावीर मंदिर के तरफ से 20 हजार किलोनैवेद्यम लड्डू तैयार करवाया जाएगा.

नैवेद्यम लड्डू

महावीर मंदिर में बनेगा 20 हजार किलो नैवेद्यम:भक्तों को प्रसाद चढ़ाने में कमी ना हो इसका ख्याल रखते हुए नैवेद्यम तैयारी करवाए जाएंगे. इसके साथ ही पांच अतिरिक्त काउंटर लगाया जाएगा और सीसीटीवी के माध्यम से महावीर मंदिर परिसर की निगरानी की जाएगी. महावीर मंदिर न्यास सचिव किशोर कुणाल ने जानकारी दिया कि फर्स्ट जनवरी को काफी संख्या में लोग बजरंगबली के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. लोगों के दर्शन के लिए तमाम व्यवस्था महावीर मंदिर की तरफ से किया जा रहा है.

"मंदिर में भक्तों के प्रसाद को चढ़ाने के लिए अयोध्या से 6 पुजारियों को बुलाया जा रहा है. लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 220 सुरक्षा कर्मी को लगाया जाएगा. इसके साथ 120 बिहार पुलिस के जवान और मंदिर प्रशासन की तरफ से 100 निजी सुरक्षा कर्मी को तैनात किया जाएगा."-आचार्य किशोर कुणाल,सचिव, महावीर मंदिर न्यास

पटना महावीर मंदिर

दो जनवरी को नये साल का पहला मंगलवार:आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि फर्स्ट जनवरी सोमवार पड़ रहा है.वहीं दो जनवरी को नये साल का पहला मंगलवार होने के कारण बड़ी संख्या में भक्त महावीर मन्दिर आएंगे. इन दो दिनों में भक्तों की बड़ी संख्या में आने की संभावना को देखते हुए कई तरह के इंतजाम किए जा रहे है. दो दिनों के लिए महावीर मन्दिर द्वारा 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जाएगा.

तिरुपति के 70 से अधिक कारीगर आएंगे:31 दिसंबर की सुबह से ही तिरुपति के दक्ष कारीगरों की टीम नैवेद्यम तैयार करने में जुट जाएंगे. भारत सरकार का भोग सर्टिफिकेट प्राप्त नैवेद्यम को तिरुपति के 70 से अधिक कारीगर मिलकर बनाएंगे. गाय के शुद्ध देशी घी में तैयार किया जानेवाला नैवेद्यम दो विग्रहों वाले प्रसिद्ध महावीर मन्दिर का मुख्य प्रसाद है.

प्रशासन की ओर से भी बरती जाएगी सतर्कता: महावीर मंदिर से लेकर जीपीओ गोलंबर तक भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है. भीड़ के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिलाधिकारी को भी पत्र भेजा गया है. 1 जनवरी को अहले सुबह से ही पुलिस के जवानों और पदाधिकारियों की तैनाती महावीर मन्दिर में हो जाएगी. भीड़ प्रबंधन और विधि-व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी भी तैनात रहेंगे.

भक्तों की उमड़ेगी भीड़: महावीर मंदिर पहुंचने वाले भक्तों के लिए सुबह 5:00 बजे महावीर मंदिर का प्रवेश द्वार खोल दिया जाएगा.महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पंक्तियां लगाई जाएगी. सुबह 5 बजे जागरण आरती के साथ ही भक्तों के लिए हनुमान जी के दो विग्रहों और राम दरबार वाले मुख्य गर्भगृह का पट खुल जाएगा. भक्त कतार में लगकर प्रसाद चढ़ाएंगे और दर्शन करेंगे. नये साल के स्वागत के लिए महावीर मन्दिर के तीनों शिखरों को आकर्षक रौशनी से सजाया जा रहा है. महावीर मन्दिर में आनेवाले भक्तों को कोई कठिनाई न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details