बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी जेल में अब तक 20 कैदियों का ही हुआ वैक्सीनेशन - 20 कैदियों का हुआ वैक्सीनेशन

पटना के मसौढ़ी जेल में इन दिनों चल रहे टीकाकरण की रफ्तार काफी सुस्त दिख रही है. ऐसे में अब तक 20 कैदियों का ही टीकाकरण हुआ है.

जेल में टीकाकरण
जेल में टीकाकरण

By

Published : May 20, 2021, 10:20 PM IST

पटना: राजधानी से सटे मसौढी जेल में गुरुवार के दिन 45 वर्ष से ऊपर वालों का वैक्सीनेशनकिया गया. कुल 10 कैदियों के बीच टीकाकरण किया गया और अब तक कुल 20 कैदियों का टीकाकरण हो चुका है. जबकि 140 कैदियों का टीकाकरण होना है.

ये भी पढ़ें-नवादा में कोरोना के 3 नए मरीजों की पुष्टि, 158 लोगों को लगा वैक्सीन

"जेल के अंदर बंद कैदियों के परिजनों से लगातार संपर्क कर उन्हें आधार कार्ड जमा कराने को कहा जा रहा है, क्योंकि बिना आधार कार्ड के कोरोना का टीकाकरण नहीं हो सकता है. ऐसे में उनके परिजनों को लगातार उनसे संपर्क करके बताया जा रहा है कि आधार कार्ड का फोटो कॉपी जल्द से जल्द जेल के कार्यालय में जमा करायें. लेकिन परिजन टीकाकरण के प्रति रूचि लेते नहीं दिख रहे हैं. इस बारे में चिकित्सा अधिकारी से जेल आईडी पर टीकाकरण कराने की मांग की गई है."- ओंकार दत्त तिवारी, जेल सुपरिटेंडेंट

जेल में टीकाकरण
मसौढ़ी जेल में चल रहा टीकाकरण इन दिनों सुस्त है. अभी तक महज 20 कैदियों का ही टीकाकरण हो पाया है, जबकि 140 कैदियों का टीकाकरण कराना है. जेल में बंद कैदियों के परिजनों को लगातार संपर्क कर आधार कार्ड जमा कराने की बात की जा रही है. इसके बावजूद अभी तक परिजन इस पर रुचि नहीं लेते दिख रहे हैं. वहीं, जेल सुपरिटेंडेंट ने चिकित्सा अधिकारी से जेल आईडी के आधार पर टीकाकरण कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details