पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़े पैमाने पर पुलिस निरीक्षकों का तबादला किया है. पुलिस उपमहानिरीक्षक ने इन पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. तबादले से संबंधित आदेश शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी कर दिए गए हैं.
सेवानिवृत्ति की निकटता पर तबादला
दरअसल, पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सेवानिवृति की निकटता को देखते हुए इन अधिकारियों का तबादला किया गया है. पुलिस निरीक्षकों और इनकी रैंक के अन्य पुलिस अधिकारियों ने तबादले के लिए आवेदन दिया था. जिसपर विचार कर पुलिस उपमहानिरीक्षक ने रिक्ति की उपलब्धता को देखते हुए इन अधिकारियों का तबादला किया है.