बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में एक सप्ताह में 20 बच्चों की आग में जलकर हुई मौत - अररिया में 6 बच्चों की आग से जलकर मौत

बिहार के अलग-अगल जिलों में आग का कहर देखने को मिला है. इस आगलगी के कारण बीते एक सप्ताह में 20 बच्चों की जलकर मौत हो चुकी है.

20 बच्चों की आग में मौत
20 बच्चों की आग में मौत

By

Published : Apr 3, 2021, 12:35 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 2:40 PM IST

पटना:बिहार में पछुआ हवा ने कहर बरपा रखा है. रोजना यहां पर आग लगने की घटना हो रही है. इस अगलगी में कई लोगों की मौतेंभी हो रही है. सूबे में पिछले एक सप्ताह में 20 मासूमों की आग में झुलसकर मौत हो गई है. मांओं की गोद सुनी हो गयी है. हर तरफ चित्कार मचा हुआ है. 28 मार्च से शुरू हुई घटना अब तक बदस्तूर जारी है.

ये भी पढ़ें-गया: होलिका दहन की आग में चार बच्चे झुलसे, तीन की मौत, एक गंभीर

28 मार्च को भगलपुर और गया में 6 बच्चों की मौत
28 मार्च को भगलपुर के पीरपैंती में भीषण आग लग गयी. इसमें झुलसकर 3 बच्चों की मौत हो गयी. 28 मार्च को ही बोधगया थाना क्षेत्र के मनकोसी राहुल नगर दलित टोला में होलिका दहन में 3 बच्चों की मौत हो गयी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-बिहार में हुआ दर्दनाक हादसा, आग लगने से जिंदा जले 6 बच्चे

30 मार्च को अररिया के पलासी में 6 बच्चों की मौत
30 मार्च को अररिया जिले में दर्दनाक हादसा हुआ. गेहूं को आग पर पकाकर ओढ़ा बनाते समय उड़ी चिंगारी से एक घर में लगी आग में भाई-बहन समेत 6 बच्चे जिंदा जल गए.

ये भी पढ़ें-मधुबनी में सिलेंडर ब्लास्ट से मां और बच्चे की मौत, दूसरा बच्चा झुलसा

1 अप्रैल को मधुबनी के जयनगर में 2 बच्चों की मौत

एक अप्रैल को मधुबनी के जयनगर ब्राह्मण टोला वार्ड नं.12 में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस घटना में एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: लाला टोला गांव के 40 घरों में लगी आग, 6 साल की बच्ची की जलकर मौत

1 अप्रैल को भोजपुर में बच्ची की मौत
एक अप्रैल को आरा के बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लाला टोला गांव में करीब 40 घरों में भीषण आग लग गई. इस आगलगी में 20 से भी ज्यादा घर जल कर राख हो गये. इसमें एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची जिंदा जल गई.

ईटीवी भारत GFX

ये भी पढ़ें-सारण में भीषण आग, एक मासूम की मौत

1 अप्रैल को सारण के मढ़ौरा में 1 बच्चे की मौत
एक अप्रैल को सारण के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असोईया नट टोली में शॉर्ट सर्किट के आग लग गयी. झोपड़ीनुमा तीन घर इस आग की जद में आ गये. झोपड़ी में सो रहे सात वर्षीय मासूम बच्चे की इसमें मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें-घर में आग लगने से गिरा छप्पर, दबकर झुलसने से 3 बच्चों की मौत

2 अप्रैल को बांका के धोरैया में 3 मासूमों की मौत
दो अप्रैल को बांका के धनकुंड थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में एक घर में आग लग गई. इस दौरान छप्पर गिरने से 3 बच्चे दबकर बुरी तरह झुलस गए. जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

ईटीवी भारत GFX

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: चिंगारी से लगी आग, 20 घर राख, 3 लोगों की मौत

3 अप्रैल को समस्तीपुर में 1 बच्ची की मौत
तीन अप्रैल को समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर पंचायत अंतर्गत छक्कन टोली गांव में चिंगारी से आग लग गयी. इसमें 20 घर जलकर राख हो गये. जिसमें 1 बच्ची की भी मौत हो गयी.

Last Updated : Apr 3, 2021, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details