बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: पांच राज्यों के चुनाव के लिए बिहार के 20 आईएएस आब्जर्वर नियुक्त, जल्द होगी ट्रेनिंग - patna news

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. चुनाव के मद्देनजर इलेक्शन में ड्यूटी देने वाले अधिकारियों की ट्रेनिंग भी नई दिल्ली में जल्द शुरू होगी. वहीं इन चुनावों के लिए बिहार के 20 आईएएस की सूची भी जारी की गई है, जो आब्जर्वर बनाए गए हैं.

सेक्रेटेरिएट
सेक्रेटेरिएट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2023, 7:38 AM IST

पटनाः पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों के लिए ऑब्जर्वर्स नियुक्ति कर दिये है. मध्यप्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने ऑब्जर्वर्स की जो टीम बनाई है, उसमें बिहार के 20 IAS को चुना गया है.

ये भी पढ़ेंःBJP ने चुनाव आयोग में जाकर की बिहार सरकार की शिकायत, कहा- आचार संहिता में निगम क्षेत्र में हो रहा उद्घाटन

बिहार के 20 आईएएस आब्जर्वर नियुक्तः इन सभी अधिकारियों की ट्रेनिंग 6 अक्टूबर को नई दिल्ली में होगी. आयोग की तरफ से सभी आईएएस अफसर को सूचना दी गई है. नवंबर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनावी कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है. ऐसे में इस चुनाव से पहले चुनाव आयोग की तरफ से बिहार के 20 आईएएस अधिकारी को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.

इन आईएएस अधिकारियों को बनाया गया आब्जर्वरः आब्जर्वर बनाए गए अधिकारियों में नर्मदेश्वर लाल (प्रधान सचिव गन्ना उद्योग विभाग), राजेश कुमार सचिव (बिहार मानवाधिकार आयोग), विनोद सिंह गुंजियाल सचिव (मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग), दीपक आनंद (निदेशक उपभोक्ता संरक्षण खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग), आशिमा जैन (विशेष सचिव, लघु जल संसाधन विभाग), गिरिवर दयाल सिंह ( ईखायुक्त गाना उद्योग विभाग), सुरेश चौधरी (बंदोबस्त अधिकारी पश्चिमी चंपारण बेतिया), सीमा त्रिपाठी (विशेष सचिव, कला संस्कृति एवं युवा विभाग), कौशल किशोर (निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं) शामिल हैं.

आब्जर्वर में पटना के नगर आयुक्त भी शामिलः इसके अलावा अनिमेष कुमार पाराशर (मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह नगर आयुक्त पटना नगर निगम), मिथिलेश मिश्र(निदेशक, मध्यान्न भोजन बिहार), संजीव कुमार (निदेशक तकनीकी सेवा उद्योग विभाग), सुनील कुमार यादव (अपर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग), राजेश मीणा (निबंधक सहयोग समितियां), नवदीप शुक्ला (निदेशक पशुपालन बिहार पटना), आनंद शर्मा (निदेशक पंचायती राज), श्याम बिहारी मीणा (निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण), मोहम्मद नय्यर इकबाल (निदेशक खान विभाग), प्रशांत कुमार सी एच (समाज कल्याण), सज्जन आर (संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग) को भी आब्जर्वर बनाया गया है.

6 से 8 अक्टूबर के बीच हो सकती है तिथि की घोषणाः पिछली बार 2018 के विधानसभा चुनाव में आयोग ने इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए 6 अक्तूबर 2018 को घोषणा की थी. आयोग ने नक्सल प्रभावित इलाकों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान करवाया था. पहले चरण में 12 नवंबर को 18 सीटों पर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 72 हलकों में वोट डाले गए थे. मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में एक चरण में ही मतदान करवाया गया था. इस बार भी इन राज्यों में चुनाव आयोग के तरफ से 6 से 8 अक्टूबर के बीच चुनाव की तिथि घोषणा करने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details