बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: PDS के 20 बोरा चावल बरामद, चालक फरार - मसौढ़ी पुलिस

मसौढ़ी अनुमंडल में पीडीएस के चावल की कालाबाजारी की जा रही है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके आधार पर पुलिस ने वैन को जब्त कर थाने ले गई. वहीं, पीडीएस के 20 बोरा चावल बरामद किया गया है.

सरकारी चावल बरामद
सरकारी चावल बरामद

By

Published : Feb 4, 2021, 5:09 PM IST

पटना: मसौढ़ी अनुमंडल में कर्मचारी सरकारी योजनाओं को बर्बाद करने में लगे हैं. इस क्रम में मसौढ़ी थाना क्षेत्र के पीएल कॉलेज के पास से पीडीएस के 20 बोरा चावल को पुलिस ने जब्त किया है. इस पूरे मामले में जांच जारी है.

पिकअप वाहन से 20 बोरा चावल बरामद
गुरुवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि जतिचक रोड में एक पिकअप वैन से अनाज की कालाबाजारी की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस वैन के पीछे लगी, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही वैन चालक वाहन को पीएल कॉलेज के समीप छोड़ कर फरार हो गया. बाद में वैन को जब्त कर थाना लाया गया. इस दौरान 20 बोरा अनाज बरामद किया गया.

देखें वीडियो

पढ़ें:पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश, 1 देसी पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

इस मामले में आपूर्ति पदाधिकारी ने मसौढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details