पटना:प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और सोमवार के दिन प्रदेश में कोरोना के कुल 425 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले राजधानी पटना में 195 नए मामले मिले हैं. वर्तमान समय में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4975 है और राजधानी पटना में 2074 एक्टिव मामले हैं.
PMCH में कोरोना से 1 संक्रमित की मौत, पटना में 195 नए मरीज मिले - corona virus in pmch
पटना के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की बात करें तो अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में वर्तमान समय में 20 एक्टिव पेशेंट मौजूद है और दो कोरोना पेशेंट को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.
कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत प्रदेश में 0.9% की दर से बढ़ा है और अब यह बढ़कर 97.41% हो गया है. अब तक कोरोना के 236737 मरीज ठीक हो चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 120503 सैंपल की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से प्रदेश में 4 मरीजों की जान गई है.
कोरोना वायरस से 1 की मौत
राजधानी पटना के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की बात करें तो अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में वर्तमान समय में 20 एक्टिव पेशेंट मौजूद है और दो कोरोना पेशेंट को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. सोमवार के दिन अस्पताल में कोरोना की एक एक्टिव मरीज की नहीं एंट्री हुई है. वहीं, एक मरीज की कोरोना से जान गई है. मृतक 75 वर्षीय छपरा जिला का निवासी पुरुष था.