पटना(दुल्हिन बाजार):प्रदेश में वज्रपात का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लोग इसकी चपेट में आकर झुलस रहे हैं. ताजा मामला पटना का है. जहां गुरुवार को खेत में काम करने के दौरान एक ही परिवार की दो महिला वज्रपात की चपेट में आ गई. जिससे वे झुलस कर बोहोश हो गए. परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
पटनाः खेत में काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आई दो महिलाएं, अस्पताल में चल रहा इलाज - dulhin bazar news
दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत धर्मचक गांव में खेत में काम करने के दौरान दो महिला वज्रपात की चपेट में आ गई. जिससे वे बुरी तरह झुलस गई. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों का इलाज चल रहा है.
दुल्हिन बाजार प्रखंड का मामला
पूरा मामला राजधानी से सटे दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत धर्मचक गांव का है. जहां खेत में काम करने के क्रम में गांव निवासी राज बदन प्रसाद की पत्नी सुमंती देवी और चन्देश्वर प्रसाद की पत्नी फूलवंती देवी वज्रपात का शिकार हो गई. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सक डॉ. सावित्री कुमारी ने बताया कि डॉक्टरों की देखरेख में घायलों का इलाज किया जा रहा है. दोनों महिला खतरा से बाहर है.
एक ही परिवार की है दोनों महिला
वहीं, घायलों के परिजन विनोद यादव ने बताया कि दोनों महिला खेत में काम धान का बिछड़ा उखाड़ रही थी. तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. इसी क्रम में दोनों महिला वज्रपात की चपेट में आ गई. उन्होंने बताया कि दोनों महिला एक ही परिवार से है.