बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रांचीः नक्सलियों के साथ एनकाउंटर में STF के 2 जवान शहीद

नक्सल प्रभावित दशम इलाके में नक्सलियों के आने की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन चल रहा था. जहां जवानों की नक्सलियों साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो जवानों के शहीद होने की पुष्टि डीआईजी ने की है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 4, 2019, 10:03 AM IST

रांची:राजधानी के नक्सल प्रभावित दशम इलाके में नक्सलियों के साथ पुलिस की हुई भीषण मुठभेड़ में एसटीएफ के 2 जवान शहीद हो गए हैं. मुठभेड़ में एक जवान मौके पर ही शहीद हो गए. जबकि दूसरे ने मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया.

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के आलाअधिकारी
एसटीएफ के डीआईजी साकेत कुमार सिंह ने जवान के शहीद होने की पुष्टि की है. शहीद जवान का नाम कंचन महतो और अखिलेश राम बताया जा रहा है. मुठभेड़ रांची के दोका पीढ़ी गांव में हुई है, जो नामकुम और दमश फॉल बॉर्डर पर है. घटनास्थल पर पुलिस के आलाअधिकारी पहुंच गए हैं.

घायल जवानों का चल रहा इलाज
बता दें कि इलाके में नक्सलियों के आने की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन चल रहा था. जहां जवानों की नक्सलियों साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ कई जवान घायल भी हुए हैं. घायल जवानों को रांची के मेडिका अस्‍पताल लाया गया है. यहां इनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details