पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद शराब कारोबारी बड़े पैमाने पर शराब कारोबार कर रहे हैं. पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर 100 लीटर देसी शराब बरामद किया है. वहीं, साथ ही दो तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है.
पटना सिटी में फतुहा थाना क्षेत्र के पुनपुन ओवरब्रिज के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया. जहां भारी मात्रा में देसी शराबके साथ एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान फतुहा के गड्ढों चक निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है.