पटना: राजधानी के बिक्रम थाना क्षेत्र के गोरखरी गांव में दो भाईयों के बीच जमीन बंटवारा को लेकर कई दिनों से विवाद हो रहा था. जिसको लेकर जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में मारपीट करने का एफआईआर दर्ज कराया. वहीं, बिक्रम पुलिस ने शिकायत की जांच करने के लिए दोनों पक्षों को अपनी-अपनी जमीन के कागजात लेकर थाने आने का निर्देश दिया.
जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, DSP से पंचायत सरपंच पर कार्रवाई की मांग - गौतम कुमार
बिक्रम अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि पंचायत सरपंच और गौतम के बीच समझौता के दौरान कुछ बातों को लेकर विवाद हो गया. उन्होंने गौतम के आरोप को गलत बताया है. साथ ही कहा कि दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कराया गया है, जिसका अनुसंधान किया जा रहा है.
जमीन विवाद को लेकर मारपीट
घायल गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस के बुलाने के बाद हम अपनी जमीन का कागजात लेकर थाने आये. घायल के भाई चांदधारी सिंह के समर्थन में पंचायत के सरपंच नागेंद्र कुमार उर्फ अंगद कुमार ने थाने में कागज दिखाने के बाद एक पक्ष का समर्थन करने लगे. सरपंच की बातों का विरोध किया तो सरपंच आगबबूला होकर गौतम के साथ मारपीट करने लगे. जिसकी वजह से उसका बायां हाथ टूट गया और सिर में चोट लगने के कारण वो बेहोश हो गया. उन्होंने बताया कि बेहोशी की हालत में पुलिस ने बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए उसे भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
डीएसपी ने जांच का दिया अश्वासन
पीड़ित ने बताया कि बिक्रम पुलिस सरपंच के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में वह डीएसपी मनोज कुमार पांडेय से मिलकर अपना फरियाद सुनाने पहुंचे. जहां डीएसपी ने शिकायत की जांच करने का अश्वासन दिया. बिक्रम अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने बताया कि दो भाईयों के बीच गोरखरी गांव में जमीन बंटवारा को लेकर मारपीट हुई थी. उन्होंने बताया कि पंचायत सरपंच और गौतम के बीच समझौता के दौरान कुछ बातों को लेकर विवाद हो गया. उन्होंने गौतम के आरोप को गलत बताया है. साथ ही कहा कि दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कराया गया है, जिसका अनुसंधान किया जा रहा है.