बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार और एमपी के लिए गुरुग्राम से रवाना हुई 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें - lockdown in bihar

बुधवार सुबह गुरुग्राम से दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ और बिहार के प्रवासी मजदूरों को लेकर मधुबनी के लिए रवाना हो चुकी हैं.

पटना
पटना

By

Published : May 13, 2020, 6:11 PM IST

गुरुग्राम/पटना :लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने की कवायद जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को गुरुग्राम से 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. एक ट्रेन मध्यप्रदेश के प्रवासी मजदूरों को लेकर गई तो वहीं दूसरी ट्रेन के जरिए बिहार के प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजा गया.

2 ट्रेनें हुई रवाना
गुरुग्राम से बुधवार सुबह एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के लिए प्रवासी मजदूरों के साथ रवाना हुई है. वहीं दूसरी ट्रेन बिहार के प्रवासी मजदूरों को लेकर मधुबनी के लिए रवाना हो चुकी है. सभी प्रवासियों का पहले रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हेल्थ चेकअप किया. इस दौरान प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छे से पालन करवाया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

भारी पुलिस बल तैनात
गुरुग्राम से रवाना हुई दोनों ट्रेनों में 22-22 कोच थे. जिसमें प्रवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया है. इससे पहले बुधवार सुबह ही जिन प्रवासी मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था उन सभी को रोडवेज बसों के माध्यम से रेलवे स्टेशन लाया गया. रेलवे स्टेशन से तकरीबन 200 मीटर पहले ही पुलिस बैरिकेडिंग की गई. जहां से किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. मीडिया कर्मियों को भी अंदर नहीं जाने दिया गया. यहां तक प्रशासनिक गाड़ियों को भी रेलवे स्टेशन के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details