पटना:होली त्योहार को लेकर रेलवे प्रशासन आने-जाने वाले यात्रियों पर पैनी नजर बनाए हुए है. यहां तक कि सीसीटीवी से भी यात्रियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है. इस कड़ी में जीआरपी ट्रेनों में भीसघन चेकिंग अभियानचला रही है. इस कड़ी में आपको बताते चलें टाटा-दानापुर एक्सप्रेस के कोच संख्या D7 के शौचालय से लावारिस हालत में 2 किविंटल 6 kg महुआ बरामद किया गया.
चेकिंग अभियान के दौरान 2 क्विंटल 6kg महुआ बरामद ये भी पढ़ें...सचिन तेंदुलकर का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव
जीआरपी द्वारा विशेष अभियान
तस्कर देसी शराब बनाने में उपयोग करने के लिए महुआ ले जा रहे थे. जिसे जीआरपी ने सघन चेकिंग के दौरान ट्रेन के शौचालय से लावारिस हालत में बरामद किया. इसे लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जीआरपी थाना में मामला दर्ज किया गया है. होली त्यौहार को लेकर बिहार में अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से जीआरपी थाना पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें...पहले चरण में सुबह 10 बजे तक 14.28 फीसद वोटिंग
'होली पर्व को लेकर के विशेष अभियान चलाया जा रहा है और इस कड़ी में लगातार शराब की बरामदगी के साथ-साथ एक शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान 2 मोबाइल चोरों को भी पकड़ा गया है. होली पर्व को लेकर शराब तस्करी की डिमांड बढ़ जाती है और शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए जीआरपी पुलिस सजग सतर्कता के साथ-साथ चेकिंग अभियान को चुस्त-दुरुस्त किया है. जिससे शराब तस्करों को पकड़ा जा सके. इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 108 / 21 धारा 2(e) बिहार राज्य महुआ फुल अधिनियम 2006 बिहार उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 अज्ञात विरोध अंकित किया गया है'.- रंजीत कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष