बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में अपराधियों ने 2 लोगों को मारी गोली, एक की मौत - पालीगंज डीएसपी मनोज कयमर

पुलिस से बेखौफ बाइक सवार 3 अपराधियों ने दुल्हिन बाजार में 2 लोगों को गोली मार कर घायल कर फरार हो गए. इलाज के लिए पटना जाने के दौरान एक युवक की रास्ते में ही मौत हो गई.

patna
patna

By

Published : May 11, 2020, 3:01 PM IST

पटनाः राजधानी में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी प्रतिदिन कोई न कोई घटना को अंजाम देने में कामयाब हो रहे है और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है. ताजा मामला पटना के दुल्हिन बाजार थाना मुख्यालय का है. जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने 2 लोगों को गोली मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दूसरा व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

अपराधियों ने 2 लोगों को मारी गोली
बतादे कि ग्रामीणों ने दोनों घायल को दुल्हिन बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक कासिमचक गांव निवासी दीपक कुमार की पटना जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई. वहीं, घायल चितरंजन को पटना निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मौके पर पहुंची पुलिस
पालीगंज डीएसपी मनोज कयमर वरदात के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों से जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल से दस गोली का खोखा जप्त किया है. घायल चितरंजन के बेटी अर्चना रंजन ने बताया की हमारे पापा घर के पास खड़े थे. इसी बीच गोली की आवाज मिली. वहीं, कुछ समझ पाते कि इतने में घर में भदसारा का धर्मेंद्र भागकर आया पीछे से अपराधी घर में घुसकर लगातार गोली चलाने लगा. इसके बाद पापा को गोली मार कर बाइक से तीनों पालीगंज की तरफ फरार हो गए. वहीं, पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.

घायल पीएमसीएच में भर्ती
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सहजाद रजा ने बताया कि गोली से दो घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने अस्पताल लाया था. जिसमें दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि घायल दीपक की हालत गम्भीर है. उसके सीने में गोली लगी है, वहीं चितरंजन के पैर में गोली लगी है. इसलिये वह खतरे से बाहर है. वहीं, डॉक्टर ने बताया कि सूचना के बाद अस्पताल आकर पुलिस ने घटना के बारे में पूछताछ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details