पटना: जिले के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में एक घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिससे घर को काफी नुकसान हुआ है. इस घटना में 2 लोग भी गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया.
पटना: खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, 2 लोग हुए गंभीर रुप से घायल - Gas cylinder blast
रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में एक घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिसमें एक युवक और युवती गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है.
2 people injured in cylinder blast in patna
गंभीर रुप से घायल युवक की पहचान गुड्डू के रुप में की गई है. घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई. जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और एंबूलेंस बुलाकर घायल युवक और युवती को इलाज के लिए भेजा. वहीं, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
खाना बनाने के दौरान हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान ये हादसा हुआ है. घर में रहने वाले दो लोग घायल हुए हैं. किसी की भी जान नहीं गई है. घर पूरी तरह से खंडर बन गया है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.