पटना: राजधानी में हुए सड़क हादसे में दो लोगों को गंभीर चोट आई है. यह हादसा पशुपालन विभाग के निदेशक की गाड़ी से हुआ. बताया जाता है कि चार पहिया वाहन तेज रफ्तार से आ रही थी, तभी 2 लोगों को टक्कर लग गई.
पशुपालन विभाग के निदेशक की गाड़ी से कुचले गए 2 लोग, नशे में धुत था ड्राइवर
पशुपालन विभाग के निदेशक का ड्राइवर नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था. इस दौरान उसने 2 लोगों को कुचल दिया. बाद में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
घटना बेऊर थाना क्षेत्र के सिपारा इलाके की है. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था. आनन-फानन में उसने 2 लोगों को कुचल दिया. निदेशक का ड्राइवर इतने नशे में था कि उसने अपने पीछे पुलिस को खूब भगाया. वहीं, घायलों को गम्भीर अवस्था में निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस ने दी जानकारी
पीड़ित युवक की पहचान कौशल कुमार और उमेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने पशुपालन विभाग के निदेशक बिनोद सिंह गुंजियार के ड्राइवर राकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि ड्राइवर काफी नशे की हालत में था और जैसे ही सिपारा रेलवे गुमटी के पास पहुंचा तो बेलगाम हो गया. उसने पहले जयप्रकाश नगर के रहने वाले ठेला चालक उमेश कुमार के टक्कर मारी. फिर वैशाली के रहने वाले कौशल को कुचला और तेज रफ्तार से भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार किया.