पटना: तमाम सतर्कता के बावजूद लगातार बिहार में भी कोरोना का कहर बढ़ रहा है. शनिवार को पटना एम्स में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गयी और 25 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आये हैं.
पटना AIIMS में कोरोना वायरस से 2 मरीजों की मौत
बिहार में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को एम्स में 2 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना वायरस से 2 की मौत
पटना एम्स में शनिवार को 2 लोगों की मौत कोरोना से हो गई, जबकि नए मरीजो में 25 मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में बाढ़ के 52 वर्षीय विजय कुमार गुप्ता, महेन्द्रु के 73वर्षीय शमीम अहमद कि मौत हो गयी. वहीं शनिवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 25 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसमें शेखपुरा, पटना, गोपालगंज, जहानाबाद, सिवान, नालंदा, बेगूसराय, भागलपुर, वैशाली के मरीज शामिल हैं.
183 मरीजों का चल रहा है इलाज
शनिवार को 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिन्हें ईलाज के लिये भर्ती किया गया है. इसके अलावा एम्स में 17 लोगों ने कोरोना को मात दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. एम्स में कुल 183 कोरोना मरीज वर्तमान में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है.