पटना: एक तरफ सरकार ने कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन कर दिया है और सभी लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है. लेकिन अब घर में भी लोग सुरक्षित नहीं हैं. लगातार मारपीट या घरेलू विवाद की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसा ही मामला राजधानी के बिहटा थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव का है. जहां दो पक्षों में पूर्व के आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई.
मारपीट की इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए, जिसका इलाज बिहटा के रेफरल अस्पताल में चल रहा है. वहीं, एक पक्ष के घायल शख्स ने बताया कि बीती रात और सुबह में दूसरे पक्ष के लोग उनके घर पर चढ़कर गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने बताया कि उनके परिवार की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. इसके बाद रोकने पर लाठी डंडे से उनपर हमला कर दिया.
आपसी विवाद में कई लोग घायल महिला के साथ एक दर्जन से अधिक लोग घायल
बताया जाता है कि तीन लोग बंगाल के दुर्गापुर से आए थे, जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई. इसी को लेकर विवाद बढ़ गया और गाली गलौज करने लगे. वहींं, दूसरे पक्ष के घायल व्यक्ति ने बताया कि पहले पक्ष के लोगों ने उनके साथ गाली गलौज की थी. साथ ही शराब पीकर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसमें उन लोगों के परिवार के साथ लाठी डंडे के साथ मारपीट किया. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से महिलाओं के साथ एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले पर बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि दोनों पक्ष की तरफ से मारपीट और पूर्व के जमीन विवाद का आवेदन आया है. साथ ही लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है, जो भी दोषी होंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.