पटना:राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला दानापुर के लखनिबीघा पंचायत का है. जहां आपसी विवाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें 4 महिला सहित एक दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को दानापुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दानापुर: मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, 1 दर्जन लोग घायल - पटना न्यूज
राजधानी से सटे दानापुर के लखनिबीघा में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं.
दो पक्षों में जमकर मारपीट
वहीं, इस मारपीट में चार महिला भी घायल हो गई हैं. एक महिला का इस लड़ाई में हाथ भी टूट गया है. जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना में दोनों पक्षों की तरफ से दानापुर थाना में एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. फिलहाल पुलिस घायलों का इलाज करवाकर समझाने की कोशिश में लगी है. वहीं, घायलों की ओर से दूसरे पक्ष पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुये मामला दर्ज कराया है.
मारपीट में एक दर्जन लोग घायल
दानापुर का लखनिबीघा क्षेत्र कुछ देर के लिए रणक्षेत्र बन गया था. इस रणक्षेत्र में एक दर्जन लोग घायल हो गये हैं. घायल मोहन मोची ने बताया कि मंगलावर शाम में शराब पीकर मेरे भाई का बेटा आया और कहासुनी करने लगा. फिर सुबह हमारे साथ डंडे लाठी से मारपीट की गई. जिसमें परिवार के दो सदस्यों को गंभीर चोटें आयी है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.