पटना:पटना एम्स में मंगलवार को 2 मरीजों के कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में मंगलवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 2 नये मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उक्त दोनों मरीज पटना के ही रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार में 2.5 करोड़ बुजुर्ग, यही रफ्तार रही तो वैक्सीनेशन में लग जाएंगे सालों
वहीं, पटना एम्स में इलाजरत कोरोना मरीजों की संख्या 26 है. जिनकी स्थिति में सुधार देखा जा रहा है. वहीं, एम्स में बीते कई दिनों से कोरोना से किसी भी मरीज की जान नहीं गई है.
पटना एम्स के अधिकारियों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में एक भी कोरोना से मौत की पुष्टि नहीं हुई है. जो राहत की खबर है. राज्य में एक तरफ जहां वैक्सीनशेन जारी है तो दूसरी तरफ से कुछ नए मरीजों की पुष्टि हो रही है.