पटना: शहर में ऑटो गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. अलग-अलग रूटों पर गैंग के सदस्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कुछ गैंग महिलाओं को टारगेट बना रहे हैं तो कुछ महिलाओं समेत अन्य राहगीरों से भी लूटपाट करने से बाज नही आ रहे और इसी कड़ी में जक्कनपुर थाने की पुलिस ने ऐसे ही ऑटो गैंग के दो सदस्यों को मंगलवार को ऑटो के साथ गिरफ्तार किया है.
दरअसल, पकड़े गए दोनों आरोपितों में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के चितकोहरा पुल के नीचे जगजीवन नगर झोपड़पट्टी के रहने वाले पंकज सपेरा और टुनटुन सपेरा शामिल हैं. इन दोनों लुटेरों से तलाशी के दौरान ऑटो से शराब की बोतलें भी बरामद की गई है.
लूट की योजना बनाते 2 गिरफ्तार
जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपित ऑटो सवार यात्रियों से लूटपाट करते हैं. मीठापुर में एक दिन पहले रेकी करने के बाद ये दोनों लुटेरे लूटपाट करने के फिराक में थे. गुप्त सूचना पर मीठापुर के पास इन दोनों को लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें:CM नीतीश ने केंद्रीय मंत्री को लिखी चिट्ठी, दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग
गिरफ्तार आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी दी है कि वे ऑटो और रास्ते में अकेले चलते लोगों के साथ लूटपाट करते हैं. वह कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने ऑटो जब्त कर दोनों को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों ने अपने गैंग के कुछ सदस्यों के नाम भी पुलिस को बताएं हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.