पटना:पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर डीआरआई को सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. विदेश से लाए गए सोने की बड़ी खेप को पटना में जब्त किया. पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर 'डिब्रूगढ़-नई दिल्ली कोविड-19 स्पेशल एक्सप्रेस' से करीब 2 किलो सोने के साथ 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
पटना: 2 किलो सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, म्यांमार से जुड़े तार - 'डिब्रूगढ़-नई दिल्ली से सोना बरामद
पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर 2 किलो किलोग्राम सोना बरामद हुआ. बरामद सोना की कीमत 1.1 करोड़ आंकी गई है.
डीआरआई ने बरामद किया 2 किलो सोना
डीआरआई पटना को सूचना मिली थी कि डिब्रूगढ़ राजधानी से सोने की तस्करी हो रही है. सूचना पर टीम ने पाटलिपुत्र स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही कार्रवाई शुरू कर दी. दो व्यक्तियों की तलाशी ली गई. इस दौरान उनसे 2 किलो सोना बरामद हुआ. बरामद सोने की कीमत करीब 1.1 करोड़ आंकी गई है.
म्यांमार से भारत में सोने की तस्करी
आरोपियों पर सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार सोने की तस्करी म्यांमार से भारत में की गई है.