बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार गृह विभाग में 2 IPS अधिकारियों को दिया गया अतिरिक्त प्रभार - बिहार गृह विभाग

बिहार गृह विभाग में 2 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आईपीएस अधिकारी मानवजीत सिंह ढिल्लो एसटीएफ पटना में एसपी के पद पर तैनात थे, उनकी प्रतिनियुक्ति अब स्वास्थ्य विभाग में की गई है.

charge
chargecharge

By

Published : Jul 30, 2020, 10:04 AM IST

पटनाःबिहार सरकार के गृह विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि 2 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. बिहार सरकार ने 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी मानवजीत सिंह ढिल्लो को कोरोना नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग में तैनात किया है.

2 आईपीएस अधिकारियों को दी गई नई जिम्मेदारी
वहीं 1989 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी आलोक राज को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक एवं अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस पद पर तैनात सुनील कुमार कुछ दिनों में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. इसके मद्देनजर विभाग ने इन्हें अतिरिक्त प्रभार दिया है. आईपीएस अधिकारी मानवजीत सिंह ढिल्लों एसटीएफ पटना में एसपी के पद पर तैनात थे. उनकी प्रतिनियुक्ति अब स्वास्थ्य विभाग में की गई है.

निर्गत पत्र

आलोक राज पुलिस भवन निर्माण विभाग का संभालेंगे कार्यभार
गौरतलब है कि आलोक राज डीजे ट्रेनिंग का प्रभार संभालते हुए अब पुलिस भवन निर्माण विभाग का भी कार्यभार संभालेंगे. लंबे अनुभव के वजह से बिहार सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है. आपको बता दें कि भवन निर्माण विभाग के अध्यक्ष पद पर तैनात सुनील कुमार 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details