बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: वर्चस्व की लड़ाई में ताबड़तोड़ चली गोलियां, इलाके में दहशत - खाजेकलां थाना क्षेत्र

मोहम्मद नैयर ने बताया कि स्मैक बेचने का विरोध किया तो विवाद हो गया. जबाब में दोनों ओर से गोलियां चली है. गोलीबारी में घायल 2 लोगों का इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, एक की तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

घायल
घायल

By

Published : Mar 13, 2020, 8:41 AM IST

पटना: राजधानी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा स्तिथ सूई के मस्जिद के पास वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों में जमकर गोलियां चली. जहां गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दो गुटों में गोलियां चलने के दौरान दोनों ओर से 2 लोग घायल हो गए. गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे एएसपी मनीष कुमार ने मोर्चा संभालते हुए घटना की पुष्टि की.

गोलीबारी की घटना में 2 घायल
एएसपी ने बताया कि इस घटना में तीन लोग घायल हैं. जिसमें दो लोगों का इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि अवैध कारोबार में साख जमाने को लेकर दोनों गुटों में जबरदस्त गोलियां चली. जिसमें दोनों ओर के लोग घायल हुए हैं. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस सभी का आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुट गई है.

पुलिस रिकार्ड में तीनों अपराधी
घायल मोहम्मद नैयर ने कहा कि स्मैक बेचने का विरोध किया तो खूनी रंजिस चालू हो गई. जबाब में दोनों ओर से गोलियां चली है. गोलीबारी में घायल 2 लोगों का ईलाज नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, एक की तलाश के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. हालांकि पुलिस रिकार्ड में तीनों अपराधी हैं. जिनका और भी रिकार्ड देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details