बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: 2 IAS और 2 IPS अफसरों का हुआ तबादला - गणेश कुमार बने मुजफ्फरपुर आईजी

बीते 13 अगस्त को ही एक बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. राजधानी पटना समेत राज्य भर के 19 आईपीएस का तबादला हुआ था. इन्हें भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया.

सचिवालय (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 16, 2019, 9:21 PM IST

पटना: बिहार में एक बार फिर आईपीएस और आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस बार 2 आईएएस और 2 आईपीएस का तबादला हुआ है. विभाग के साथ-साथ उन्हें अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

इन IAS का हुआ तबादला
राज्यपाल के प्रधान सचिव आईएएस विवेक कुमार सिंह को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. उन्हें चकबंदी निदेशक के पद पर अतिरिक्त प्रभार भी मिला है. वहीं, आईएएस ब्रजेश मेहरोत्रा को राज्यपाल का प्रधान सचिव बनाया गया है.

IPS की लिस्ट
जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है उसमें पंकज कुमार दराद को दरभंगा का आईजी बनाया गया है. वहीं, आईपीएस गणेश कुमार को मुजफ्फरपुर आईजी का पदभार सौंपा गया है.

बता दें कि बीते 13 अगस्त को ही एक बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. राजधानी पटना समेत राज्य भर के 19 आईपीएस का तबादला हुआ था. इन्हें भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details