बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ अनुमंडल के आइसोलेशन वार्ड से 2 मरीजों ने कोरोना को हराया, अस्पताल से मिली छुट्टी

बाढ़ अनुमंडल स्थित आईसोलेशन सेंटर से शुक्रवार को 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य होकर वापस घर लौट गए. दोनों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया. साथ ही एंबुलेंस से घर पहुंचाया गया.

2 corona positive patients recovered from isolation ward of barh subdivision
2 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ्य

By

Published : May 29, 2020, 10:34 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. वहीं, इलाज के बाद कोरोना मरीज स्वस्थ्य भी हो रहे हैं. जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित आइसोलेशन वार्ड से इलाज के बाद 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गए. इस तरह से यहां से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 27 पहुंच गई.

बता दें कि कुछ दिन पहले 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था. इलाज के बाद जिसमें से 3 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया. जिसमें से 2 का टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. इस मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर इन दोनों का उत्साहवर्धन किया. वहीं, अन्य 8 कोरोना मरीजों ने स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति अभार प्रकट किया.

2 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ्य

एंबुलेंस से पहुंचाया गया घर
इलाज के बाद स्वस्थ्य हुए कोरोना मरीजों को प्रमाण पत्र दिया गया. इस मौके पर दोनों युवक काफी खुश नजर आए. वहीं, एंबुलेंस के जरिए दोनों को उनके घर तक पहुंचाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details