पटना: देशभर मेंकोरोना वायरस(Corona Virus) का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आकड़ा बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में पटना एम्स में शनिवार को 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. जबकि 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है.
ये भी पढ़ें-पटना AIIMS में 4 कोरोना मरीजों की मौत, 5 नए मामले की पुष्टि
"मसौढ़ी के 60 वर्षीय विनोद कुमार सिंह जबकि समस्तीपुर के 84 वर्षीय राम नरेश राय की मौत कोरोना से हो गई है. वहीं, एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 3 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. जिसमें पटना के 2 व्यक्ति समेत झारखंड के मरीज शामिल हैं."-डॉ. संजीव कुमार, कोरोना नोडल आफिसर
12 लोगों ने कोरोना को दी मात
कोरोना नोडल आफिसर ने बताया कि इसके अलावा एम्स में 12 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, शनिवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 74 मरीजों का इलाज चल रहा था. इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं.