पटना: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या अभी भी बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कोरोना के 1302 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. यह अलग बात है कि बाकी राज्यों के मुताबिक बिहार में रिकवरी रेट बेहतर है. लेकिन चुनाव से पहले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी बड़ा सवाल है.
PMCH में पिछले 24 घंटे में 2 कोरोना मरीजों की मौत, 1302 नए मामले आये सामने
देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.
290 नए मामले सामने आए
बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में 96745 सैंपल की जांच की गई है. अब तक 184224 मरीज ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11097 है और राज्य का रिकवरी प्रतिशत 93.86 है. वहीं अगर बात पटना की करें तो पटना में सर्वाधिक 290 नए मामले सामने आए हैं.
40 मरीज कोविड-19 वार्ड में एडमिट
राजधानी पटना के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की बात करें तो वर्तमान में कोरोना के 40 मरीज कोविड-19 वार्ड में एडमिट हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हुई है. रविवार के दिन पीएमसीएच में कोरोना के 5 नए मरीज एडमिट हुए हैं और 3 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.