पटना(बाढ़):जिले में 2 किशोर बीती रात से गायब हैं. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है. पूरा मामला बाढ़ अनुमंडल स्थित नवादा पंचायत के सती स्थान मोहल्ले का है.
पटनाः बीती रात से 2 किशोर लापता, तलाश में जुटी पुलिस - barh news
बाढ़ अनुमंडल स्थित नवादा पंचायत के सती स्थान मोहल्ले के रहने वाले दो किशोर गायब हैं. पुलिस दोनों की तालाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
लापता किशोरों में संजीत राम का बेटा अमरजीत कुमार और पींटू कुमार के बेटे दीपक कुमार शामिल हैं. बताया जा रहा है कि दोनों को रात करीब 10 बजे उसके दोस्तों ने बुलाया था. जिसके बाद लौटकर घर नहीं आए. बहुत देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी.
छानबीन में जुटी पुलिस
खोजबीन के क्रम में गांव के बाहर स्थित दरगाह के पास से बाइक बरामद हुई है. जिससे दोनों किशोर निकले थे, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है. ऐसे में किशोर कैसे लापता हो गए, समझ नहीं आ रहा है. वहीं, दोनों के घर वाले अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं.