पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) केबाईपास थाना (Bypass Police Station) क्षेत्र के कर्मलीचक इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. दोनों अपनी बहने के यहां शादी समारोह में जा रहे थे. मृतकों की पहचान फतुहा निवासी 36 वर्षीय अरुण दास और 19 वर्षीय शत्रुध्न दास के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-पटना: टायर फटने से बेकाबू होकर मैजिक गाड़ी से टकराई बोलेरो, कई लोग हुए घायल
मातम में बदला जश्न का माहौल
दोनों भाई बाइक से बीती रात मरचा-मरची गांव अपनी बहन के यहां जा रहे थे. तभी किसी अनियंत्रित वाहन ने इन्हें रौंद दिया. जिसमें दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हादसे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.