पटना: एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने गया जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 2 हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, दरभंगा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दरभंगा के स्थित अलंकार ज्वेलर्स डकैती कांड मामले में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार, दो हथियार तस्कर की पहचान रेहान आलम और सिकंदर के रुप में हुई है. इन्हें एसटीएफ की विशेष टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों तस्करों को गया जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पांच पिस्तौल, 10 मैगजीन, 61 हजार 680 रुपये बरामद किया गया है.