पटना(दानापुर): जिले में हाल ही में हुए सुदामा हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने कांड के छठे हत्यारे का खुलासा कर दिया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पैसे के लेन-देन में उसकी हत्या की गई थी.
पटनाः हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार - पटना में अपराध
10 अगस्त को दानापुर थाना क्षेत्र में हुए हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पैसे के लेन देन में हत्या की गई थी. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मनोज कुमार और दीपू कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों दानापुर स्थित नासरीगंज बिस्कूट फैक्ट्री रोड के रहने वाले हैं. दोनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
10 अगस्त की है घटना
बता दें कि 10 अगस्त को गर्दनीबाग के ढक्कनपुरा बाबू बाजार निवासी अवधेश मंडल का पुत्र सुदामा कुमार की हत्या कर दी गई थी. मृतक के भाई ने पुलिस को मनोज से पैसे की लेन-देन की बात बताई थी. जिसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी और मामले का खुलासा कर दिया. दानापुर थाना क्षेत्र के तीन मुहानी के निकट पश्चिम घुड़दौड़ रोड पर सुदामा की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या की गई थी.