पटना: बिहार सरकार को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से RCPLWEA के अंतर्गत 28 सड़कों के उन्नयन के लिए कुल 196.95 करोड़ की स्वीकृति (Bihar got an amount of 196 crores from center) मिली है. जिसमें 163.98 किमी सडकों और 1032.74 मी० (Long Span bridge) पुलों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्र में किया जाना है. इस योजना को मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिया जाना है. इस योजना अंतर्गत औरंगाबाद जिला में 14 सड़क और 5 पुल, गया जिला में 8 सड़क और 5 पुल, जमुई जिला में 5 सड़क और 3 पुल और लखीसराय जिला में एक सड़क का निर्माण किया जाना है.
ये भी पढ़ें: बिहार वासियों को बड़ी सौगात: नितिन नवीन बोले- 'पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को भागलपुर तक ले जाने की है तैयारी'
बिहार को केंद्र से 196 करोड़ की राशि मिली: इसकी जानकारी देते हुए बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने बताया कि औरंगाबाद जिला के देव, कुटुम्बा और मदनपुर प्रखंड में कुल 69.760 किमी सड़क का निर्माण किया जाना है. गया जिला के अत्री, बांके बाजार, बाराचटृी, डुमरिया एवं इमामगंज प्रखंड में कुल 36.855 किमी सड़क का निर्माण किया जाना है. वहीं जमुई जिला के बरहट, जमुई एवं लक्ष्मीपुर प्रखंड में कुल 40.95 किमी सड़क और लखीसराय जिला अंतर्गत कुल 16.415 किमी सड़क का निर्माण किया जाना है