बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 192 गिरफ्तार, 1.5 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया - बिहार में लॉकडाउन

लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में बिहार पुलिस ने 8217 वाहन जब्त किए और 192 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 1 मई से 10 मई तक 1 करोड़ 59 लाख 95 हजार 250 रुपए का जुर्माना भी वसूला है.

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस

By

Published : May 11, 2021, 12:37 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा 5 मई से लेकर 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन का पालन करवाने में बिहार पुलिस मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है. पुलिस मुख्यालय के आंकड़े के मुताबिक लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है.

पिछले 24 घंटे में एफआईआर दर्ज कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1106 वाहनों को जब्त कर जुर्माने के तौर पर 23 लाख 83 हजार 500 रुपए वसूले गये.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में परेशान हैं राजधानी के ऑटो चालक, पेट नहीं भर रहा और किस्त चुकाने की सता रही है चिंता

8217 वाहनों को जब्त किया गया
पुलिस मुख्यालय के आंकड़े के मुताबिक 1 मई से 10 मई तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में 121 एफआईआर दर्ज कर 192 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में अब तक 8217 वाहनों को जब्त कर 1 करोड़ 59 लाख 95 हजार 250 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गये.

बिहार पुलिस

मास्क चेकिंग अभियान भी चला
राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइंस के अनुसार मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसके तहत पिछले 24 घंटे में 3640 लोगों से 1 लाख 82 हजार रुपए फाइन के रूप में वसूले गए. मास्क चेकिंग अभियान के तहत 1 मई से 10 मई तक 34 हजार 52 लोगों से 17 लाख 2600 रुपए वसूले गए हैं.

यह भी पढ़ें- पटना की सड़कों पर पुलिस की सख्ती, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जा रही कार्रवाई

यह भी पढ़ें- शिवहर: लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने चलाया वाहन और मास्क चेकिंग अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details