बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ रहा है कोरोना से उभरने का मामला, 19 कोरोना फाइटर्स लौटे घर

पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते दो दिनों में 19 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

patna
patna

By

Published : May 3, 2020, 10:17 AM IST

पटना: रविवार की सुबह राजधानी पटना के लिए अच्छी खबर लेकर आई है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 73 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं. मरीजों के स्वस्थ्य होने की खबर से डॉक्टरों में भी खुशी की लहर है. फिलहाल सभी मरीजों को उनके घर रवाना कर दिया गया है. साथ ही होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है.

दरअसल, नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती होने वाले पॉजिटिव मरीजों के इलाज के बाद निगेटिव होने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार और शनिवार दो दिनों में 19 कोरोना मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह के साथ आज सुबह उन्हें एम्बुलेंस से घर पहुंचाया. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 73 हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मरीजों में बीमारी खत्म होती जा रही है. उससे कोरोना वॉरियर्स को काफी खुशी मिलती है.

कोरोना वॉरियर्स

मरीज हो रहे स्वस्थ्य
कोरोना वायरस का संक्रमण बिहार में भले बढ़ रहा है. लेकिन राहत की बात यह है कि लोग ठीक भी हो रहे हैं. जिसका ताजा उदाहरण नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल है. जहां अब तक 73 मरीज इस अस्पताल से स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. इस अस्पताल में डॉक्टरों को काफी खुशी है कि ज्यादा से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं.

घर लौटे मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details