बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बैसाखी की बेबसी खत्म! मसौढ़ी में 19 दिव्यांगजनों को मिली ट्राई साइकिल - Etv Bharat news

मसौढ़ी में 19 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड (Motorized tricycle to 19 Divyangjans) ट्राई साइकिल दी गयी है. मसौढ़ी बुनियाद केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन कर मोटराइज्ड टाई साइकिल का वितरण किया गया. मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने के बाद सभी के चेहरे पर खुशी थी. पढ़ें रिपोर्ट..

मसौढ़ी में19 दिव्यांगजनों को मिला मोटराइज्ड ट्राई साइकिल
मसौढ़ी में19 दिव्यांगजनों को मिला मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

By

Published : Dec 15, 2022, 8:52 PM IST

मसौढ़ी में19 दिव्यांगजनों को मिला मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

पटनाःमसौढ़ी बुनियाद केंद्र में दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल बांटी (motorized Tricycle Distributed to Disabled persons in Masaudhi) गयी. 19 दिव्यांग जनों के बीच मोटर बाइक साइकिल और हेलमेट का वितरण किया जा रहा है. दरअसल पैरों से दिव्यांग को अब हाथ से ट्राई साइकिल नहीं खींचनी होगी. दिव्यांगों की राह अब आसान हो जाएगी. दिव्यांगजनों के बीच खुशी का माहौल है. कई लोगों के चेहरे खिल उठे.

ये भी पढ़ें : अब जमीन पर घसीटकर नहीं, ट्राई साइकिल से स्कूल जाएगी बेतिया की चांद तारा

चेहरे पर छाई खुशी:समाज कल्याण विभाग द्वारा बैटरी चलित ट्राई साइकिल का वितरण कर रही है. मसौढ़ी में (Masaudhi foundation center) पहली बार है 19 दिव्यांग जनों के बीच मोटराइज्ड ट्राई साइकिल और हेलमेट का वितरण किया जा रहा है. वैसे दिव्यांग लोग जो हाथों से खींचकर ट्राई साइकिल के सहारे अपने गंतव्य स्थान पर जाते थे. उनके चेहरे पर खुशी छाई है. जिसमें सविता कुमारी ,रश्मि कुमारी, आनंद कुमार समेत कई लोगों के चेहरे पर खुशी है.

पेट्रोल भरने का झंझट से मुक्ति :दिव्यांग जनों की स्थिति व सक्षम बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग की एक नई पहल की शुरुआत की गई है. जहां पर अब उन्हें मोटरबाइक का वितरण किया जा रहा है. मोटर आज बैटरी सेल ट्राई साइकिल से दिव्यांगों की राह आसान हो जाएगी. इन्हें कोई पेट्रोल भरने का झंझट नहीं रहेगा.

"मुझे पढ़ाई करने में परेशानी होती थी.अब इस मोटराइज्ड ट्राई साइकिल से क्लास करने में काफी मदद मिलेगी. पहले आने-जाने में काफी परेशानी होती थी.अब गंतव्य स्थान पर जाने में काफी मदद मिलेगी राह आसान हो जाएगा."-अनीता पाल,मसौढ़ी

"मसौढ़ी प्रखंड के बुनियाद केंद्र में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से 19 दिव्यांग जनों के बीच मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया जा रहा है. वैसे दिव्यांग लोग जो हाथों से खींचकर ट्राई साइकिल के सहारे अपने गंतव्य स्थान पर जाते थे.अब गंतव्य स्थान पर जाने में काफी मदद मिलेगी और राह आसान हो जाएगा."-अनु सिंह,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details