पटना:शादी विवाह का सीजन खत्म हो गया है. खरमास की शुरुआत हो गई है. लेकिन इस महीनो में भी सोने-चांदी के रेट (Gold And Silver Rate In Bihar) में कोई ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिल रहा है. हां लेकिन इतना तो है कि खरमास में सोने-चांदी से निर्मित आभूषणों की खरीदारी ग्राहक कम कर रहे हैं. इस माह में हिंदू धर्म के कोई भी मांगलिक या धार्मिक अनुष्ठान नहीं होते हैं. खरमास वाले दिन को शुभ नहीं माना जाता है, इसलिए इस माह में कोई भी शादी विवाह, मुंडन या मांगलिक कार्यक्रम नहीं होता है. खरमास साल में दो बार पड़ता है.
इसे भी पढ़ें:17th December Gold Price: खरमास में खरीदारी से पहले जान लें आज क्या है पटना में रेट
आज पटना में 24 कैरेट सोना (Gold Price In Patna) 49 हजार 400 प्रति 10 ग्राम है, तो वहीं 22 कैरेट सोना ₹46700 प्रति 10 ग्राम है. विगत पिछले कई दिनों से सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पटना में चांदी (Silver Price In Patna) ₹62200 प्रति किलो है. सोना के व्यापारियों की माने तो उनका कहना है कि सोने के दामों में कुछ दिनों के बाद कमी देखने को मिलेगा. व्यापारियों का मानना है कि इस माह में लोग ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही सोने चांदी के वस्तु की खरीदारी करते हैं.