पटनाः प्रदेश में शनिवार के दिन कोरोना के मात्र 239 नए मरीज मिले हैं. जिसमें अकेले राजधानी पटना में 100 नए मरीज मिले हैं. वर्तमान समय में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3888 है. वहीं राजधानी पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 1639 है.
पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना के 253186 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 0.03% बढ़ गया है अब रिकवरी रेट 97.93% हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में चार कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वर्तमान में मृतको की कुल संख्या 1453 हो गई है.
पीएमसीएच में शनिवार के दिन कोरोना के नहीं मिले मरीज पीएमसीएच में शनिवार के दिन नहीं आए कोरोना के एक भी मरीज
राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में वर्तमान समय में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 21 है. शनिवार के दिन अस्पताल से चार कोरोना मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. अस्पताल में पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना के नए मरीज एडमिट नहीं हुए हैं. पीएमसीएच अस्पताल में शनिवार के दिन एक भी मरीजों की मौत नहीं हुई.
पहले दिन 18,122 लोगों को वैक्सीन लगाई गई
प्रदेश में कोरोना के खिलाफ शनिवार के दिन टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. ऐसे में टीकाकरण अभियान के पहले दिन प्रदेश भर में 38 जिले के 301 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया. टीकाकरण अभियान में 1505 स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण कार्य में लगे हैं. कोरोना वैक्सीन का पहला डोज 18122 स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया. इनमें से 17857 स्वास्थ्य कर्मियों को कोवीसील्ड वैक्सीन और 265 स्वास्थ्य कर्मियों को कोवैक्सीन का डोज दिया गया. राजधानी पटना के पीएमसीएच अस्पताल में शनिवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया.