पटना:शराब तस्कर ( liquor smuggler ) पड़ोसी राज्य से शराब लाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. पुलिस से बचने के लिए तस्करोंने शराब की डिलीवरी ( Delivery of Liquor ) के लिए अब एंबुलेंस का सहारा ( Ambulance ) ले रहे हैं. ताजा मामला जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने एंबुलेंस से 108 कार्टन विदेशी शराब जब्त ( Liquor Ban In Bihar) किया.
यह भी पढ़ें -औरंगाबाद: 45 बोतल विदेशी शराब के साथ 2 धंधेबाज गिरफ्तार, पुलिस जीप को मारा था धक्का
बिहार में शराब बंदी के बावजूद शराब तस्कर धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं. वहीं, पुलिस तस्कर पर नकेल कसने के लिए आए दिन छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त कर रही है. ताजा मामला जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के एनएच-30 स्थित टॉलप्लाजा के पास की है. यहां पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर एंबुलेंस में छापेमारी की. इस दौरान एंबुलेंस से 108 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस ने दी पूरे मामले की जानकारी
पुलिस ने बताया कि यह शराब झारखंड के बोकारो से पटना आने की गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बीती रात एनएच-30 स्थित टॉलप्लाजा के पास छापेमारी की. इस दौरान बोकारो से आ रही सायरन देते एंबुलेंस को रोका गया और पूरे एंबुलेंस की तलाशी ली गई. जहां एंबुलेंस से 108 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया गया. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.