पटना: कोविड के टीके की कमी (Vaccine deficiency) के कारण पटना में पिछले 7 दिनों से 18-44 साल के लोगों का टीकाकरण (Vaccination) नहीं हो रहा है. इसके साथ ही इस उम्र वर्ग के लोगों को टीका देने के लिए बनाए गए कई विशेष केंद्रों को फिलहाल बंद कर दिया गया है. अब टीका मिलने के बाद ही इस उम्र वर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा.
यह भी पढ़ें -पटना में लगातार चौथे दिन बंद है 18 प्लस का वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारी रोजाना आश्वासन दे रहे हैं कि वैक्सीन की डोज देर शाम तक पहुंच जाएगी, जिसके बाद पटना में वैक्सीनेशन (Vaccination in Patna) शुरू हो जाएगा. लेकिन वैक्सीन केंद्रों तक पहुंची ही नहीं. ऐसे में वैक्सीन की कमी लगातार बरकरार है.