बिहार

bihar

ETV Bharat / state

18+ vaccination in bihar: पटना में लगातार सातवें दिन बंद है 18 प्लस का वैक्सीनेशन - सातवें दिन भी टीकाकरण बंद

पटना में पिछले 7 दिनों से 18+ उम्र के लोगों का टीकाकरण नहीं हो रहा है. अब वैक्सीन उपलब्ध होने पर ही इस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा.

vaccination
vaccination

By

Published : Jun 1, 2021, 11:45 AM IST

पटना: कोविड के टीके की कमी (Vaccine deficiency) के कारण पटना में पिछले 7 दिनों से 18-44 साल के लोगों का टीकाकरण (Vaccination) नहीं हो रहा है. इसके साथ ही इस उम्र वर्ग के लोगों को टीका देने के लिए बनाए गए कई विशेष केंद्रों को फिलहाल बंद कर दिया गया है. अब टीका मिलने के बाद ही इस उम्र वर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा.

यह भी पढ़ें -पटना में लगातार चौथे दिन बंद है 18 प्लस का वैक्सीनेशन

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारी रोजाना आश्वासन दे रहे हैं कि वैक्सीन की डोज देर शाम तक पहुंच जाएगी, जिसके बाद पटना में वैक्सीनेशन (Vaccination in Patna) शुरू हो जाएगा. लेकिन वैक्सीन केंद्रों तक पहुंची ही नहीं. ऐसे में वैक्सीन की कमी लगातार बरकरार है.

पटना में वैक्सीन की कमी
पटना में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की कमी होने की वजह से बनाए गए सभी 59 वैक्सीनेशन सेंटर बंद हैं. ऐसे में 18 से 44 वर्ष के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल पर स्लॉट की बुकिंग भी बंद है. जो लोग वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुकिंग करना चाह रहे हैं, उन्हें निराशा हाथ लग रही है.

यह भी पढ़ें -पटना में वैक्सीन की किल्लत, पटना में 18-44 का टीकाकरण आज से बंद, 'कल से होगी शुरुआत'

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो जिले को वैक्सीन मिलने के बाद ही पोर्टल पर स्लॉट की बुकिंग होगी. बता दें कि 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए पटना में प्रतिदिन 20 से 25 हजार वैक्सीनेशन की क्षमता विकसित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details