पटना: जिले में रविवार को लगातार 5वें दिन 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) नहीं हुआ. वजह वैक्सीन की अनुपलब्धता रही. ऐसे में पटना जिले में 18 प्लस के लोगों के लिए बनाए गए 59 वैक्सीनेशन सेंटरों पर सन्नाटा नजर आया. हालांकि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का पूर्व की भांति वैक्सीनेशन चलता रहा.
यह भी पढ़ें-कोरोना जांच में हो रहा फर्जीवाड़ा, मरीजों के आंकड़े कम बता रही सरकार: प्रेमचंद्र मिश्रा
45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए जिला प्रशासन की तरफ से विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि इसमें लोगों की रूचि ज्यादा देखने को नहीं मिल रही है. वैक्सीनेशन सेंटर पर 45 से अधिक उम्र वाले लोग काफी कम संख्या में नजर आ रहे हैं. गर्दनीबाग अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर में 18 प्लस के सेंटर के पास सन्नाटा नजर आया. 45 प्लस के वैक्सीनेशन स्पॉट पर टीकाकरण होता नजर आया, मगर लोग काफी कम थे.
सोमवार को टीका लगने की संभावना
डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉक्टर एसपी विनायक ने जानकारी दी कि उम्मीद है कि वैक्सीन का 2.16 लाख डोज आए. वैक्सीन आने पर पटना जिले के लिए टीका का जो कोटा आवंटित होगा वह मिलेगा. इसके बाद सोमवार को 18 प्लस का भी वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले की जितनी डिमांड है उसके अनुसार वैक्सीन मिलने की संभावना नहीं है. इसके चलते रविवार को अगर वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध हो भी जाता है तो सोमवार से कम सेंटरों पर वैक्सीनेशन शुरू होगा ताकि वैक्सीनेशन ड्राई की स्थिति उत्पन्न ना हो.
बढ़ता जा रहा इंतजार
18 प्लस का वैक्सीनेशन रविवार को लगातार 5वें दिन बंद रहने की वजह से लोगों का वैक्सीनेशन का स्लॉट बीते 4 दिनों से बुक नहीं हो रहा है. जो लोग वैक्सीन लेना चाह रहे हैं वे निराश हैं. लोगों का इंतजार बढ़ता जा रहा है. गौरतलब है कि पटना जिले में वैक्सीनेशन के लिए 59 सेंटर बनाए गए हैं. यहां प्रतिदिन 20 से 25 हजार वैक्सीनेशन की क्षमता विकसित की गई है.
यह भी पढ़ें-1 जून से अनलॉक की ओर कदम बढ़ा सकती है बिहार सरकार, सोमवार को फैसला लेंगे CM नीतीश